Coronavirus: चिकित्सा विभाग की अपील, भीलवाड़ा के बांगड हॉस्पिटल में इलाज कराया है तो तुरंत संपर्क करें

 भीलवाड़ा के एक हॉस्पिटल के चिकित्सक के कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमित होने के बाद चिकित्सा महकमे की चिंता बढ़ गई है. कोरोना वायरस पॉजीटिव आये इस चिकित्सक (Doctor) ने भीलवाड़ा के बांगड हॉस्पिटल में करीब 9 हजार मरीजों को इलाज (Treatment) किया था. ऐसे में अब उसी चिकित्सक के पॉजीटिव आने के बाद समीपवर्ती इलाके में सतर्कता (Alertness) बढ़ा दी गई है. उदयपुर के चिकित्सा विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि 1 मार्च के बाद भीलवाड़ा के बांगड हॉस्पिटल में यदि किसी ने इलाज कराया है तो वह तुरंत नजदीकी चिकित्सा केन्द्र या कोरोना नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करे. चिकित्सा विभाग का मानना है कि आम जनता को जागरुक होकर स्वत: संपर्क करना पड़ेगा. उसी से यह महामारी बढ़ने से रोकी जा सकेगी.