पुणे के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए MS Dhoni, डोनेट की रकम

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन करने का फैसला किया है। ऐसे में हजारों लाखों दिहाड़ी मजदूरों ने अपना रोजगार खो दिया है। भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। ऐसे में पुणे के दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने के लाले पड़ गए हैं। यही कारण है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धौनी ने ऐसे लोगों की मदद करने का फैसला किया है।


महाराष्ट्र में अब तक 120 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब हालात मुंबई और पुणे के ही हैं। ऐसे में पुणे के लोगों की मदद के लिए एमएस धौनी ने एक संस्था को एक लाख रुपये दान किए हैं। अभी तक खिलाड़ी अपने-अपने राज्यों को ही रिलीफ फंड में पैसा दे रहे थे, लेकिन धौनी ने सीधे एक संस्था को ये पैसा दिया है जो पुणे के दिहाड़ी मजदूरों को खाना प्रोवाइड कराने का काम कर रही है।