: दिल्ली में मूवमेंट के लिए पास चाहिए तो ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन, शुरू हुई वेबसाइट

नई दिल्ली। पूरे देश में लागू लॉकडाउन के बीच अगर आपको दिल्ली में मूवमेंट करनी है तो इसके लिए दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन पास की व्यवस्था शुरू कर दी है। दरअसल, मूवमेंट पास पाने के लिए आपको दिल्ली पुलिस की वेबसाइट (delhipolice.nic.in) पर जाकर मूवमेंट पास के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यहां आपको अपना लॉगइन रजिस्टर करना होगा। लॉकडाउन की वजह से लोगों को जरूरी सामान के लिए दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास जारी करने की मुहिम शुरू की है। 


बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन के बीच लोगों को जरूरी सामानों को लेकर किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने मूवमेंट पास जारी करने शुरू किए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 41 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में यमन के नागरिक के अलावा पश्चिम दिल्ली में रहने वाली 68 वर्षीय महिला की मौत कोविड-19 से हुई थी।